सुखपाल सिंह खैरा को मिली जमानत
                                                               
                                    
चंडीगढ़ , 4 जनवरी - नशा तस्करी (NDPS) केस में जेल में बंद कांग्रेसी विधायक सुखपाल सिंह खैहरा को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट से खैहरा को जमानत मिल गई है। वह 28 सितंबर 2023 से जेल में बंद हैं। ऐसे में अब इस मामले में उनके जेल से बाहर आने की राह साफ हो गई है।
#सुखपाल सिंह खैरा
                                
                
                
                

 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
               
               
               
              