New Year से पहले Manali में जश्न का माहौल 

मनाली (हिमाचल प्रदेश), 30 दिसंबर - नए साल के आगमन से पहले पर्यटन नगरी मनाली में जबरदस्त उत्साह और रौनक देखने को मिल रही है। शहर का प्रमुख पर्यटन केंद्र माल रोड रंग-बिरंगी लाइटों और सजावटी झालरों से जगमगा उठा है। प्रशासन की ओर से रोजाना शाम को डीजे नाइट का आयोजन किया जा रहा है, जिससे पर्यटकों में खासा उत्साह है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटलों में भी पर्यटकों के लिए विशेष पैकेज और ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जिससे होटल लगभग पूरी तरह भरे हुए हैं। हालांकि पर्यटकों की संख्या अधिक है, लेकिन हालात ओवरक्राउडेड नहीं हैं। दिल्ली सहित कई राज्यों से आए पर्यटक ठंडे मौसम, साफ हवा और संभावित बर्फबारी का इंतजार करते हुए नए साल का जश्न मनाने मनाली पहुंचे हैं।

#New Year
# Manali