विधानसभा घेरने जा रहे यूथ अकाली नेता व वर्कर पुलिस हिरासत में
चंडीगढ़ , 20 अक्तूबर - एसवाईएल मामले में विधानसभा घेरने जा रहे यूथ अकाली दल के नेताओं और समर्थकों को चंडीगढ़ पुलिस ने रोकने की कोशिश की। जब वे नहीं रुके तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इससे पहले अकाली नेताओं ने सरकार का पुतला जलाया। पंजाब में इन दिनों एसवाईएल के मामले को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। आप के राज्यसभा सांसद द्वारा हरियाणा में एक बयान दिया गया था जिससे अकाली नेता नाराज थे। इसी विरोध में वे आज विधानसभा घेरने जा रहे थे। पुलिस ने युवा नेताओं को हिरासत में लिया है।