यूएई ने पाकिस्तान को भेंट किए 18 शेर व बाघ 

लाहौर, 18 अप्रैल (भाषा) : संयुक्त अरब अमीरात ने चार सफेद बाघ, छह बंगाल टाइगर्स और आठ अफ्रीकी शेरों सहित कुल 18 शेर एवं बाघ लौहार के चिड़ियाघर को भेंट किए हैं। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की एक खबर के अनुसार यूएई के प्रधानमंत्री एवं दुबई के शासक मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम द्वारा भेंट किए गए ये जानवर बुधवार को इस्लामाबाद लाए गए और 22 अप्रैल को इन्हें लाहौर सफारी चिड़ियाघर ले जाया जाएगा। वन्य जीवन प्राधिकरण ने बताया कि ये जानवर चिड़ियाघर में मौजूद बाकी शेरों एवं बाघों के साथ रहेंगे। ये जानवर यहां स्पाइस जेट के विमान से लाए गए।