ब्लैकमेलिंग से परेशान पाक में हिन्दू लड़की ने की आत्महत्या

अमृतसर, 22 मई (सुरिंदर कोछड़) : सोशल मीडिया पर ब्लैकमेलिंग किए जाने से परेशान पाकिस्तान के राज्य सिंध के शहर बदीन की एक हिन्दू लड़की अनीला परमार (18 वर्ष) ने ज़हर निगल कर आत्महत्या कर ली। टंडो गुलाम अली पुलिस स्टेशन द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में सोम मेघवार को मुख्य आरोपी और दो अन्यों महेश मेघवार व अशोक कुमार को उसका साथ देने के आरोप में नामज़द किया गया है। पहले अनीला का रिश्ता सोम मेघवार के साथ तय हुआ था परंतु उसके खराब चाल-चलन के कारण अनीला के पिता ने यह रिश्ता रद्द कर अपनी बेटी का रिश्ता कहीं और कर दिया। जिसके बाद आरोपियों ने अनीला की तस्वीरों के साथ कम्प्यूटर पर छेड़छाड़ कर उनको सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग किया और धमकी देकर अनीला से 50 हज़ार रुपए भी ले लिए परंतु  फिर भी ब्लैकमेलिंग का सिलसिला जारी रखा। लड़की के पिता द्वारा 6 महीने पहले इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस को की थी परंतु कार्रवाई न किए जाने और ब्लैकमेलिंग द्वारा लगातार परेशान किए जाने के कारण अनीला ने गत दिवस ज़हर निगल कर आत्महत्या कर ली। 
पथानी भील नामी हिन्दू लड़़की अगवा : राज्य सिंद के कस्बा सरहारी के निवासी हिन्दू पहिलाज भील की नाबालिग लड़की पथानी भील (13 वर्ष) को कुछ अज्ञात हथियारबंद व्यक्तियों द्वारा अगवा किए जाने की जानकारी है। पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को ज़िला गोटकी की बराचुंडी शरीफ दरगाह के पीर अबदल हक्क उर्फ मीया मिट्ठू के कहने पर उसका धर्म परिवर्तन किए जाने के लिए अगवा किया गया है।