राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की, CWC सदस्यों ने नहीं किया स्वीकार

नई दिल्ली, 25 मई -कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक चल रही है. सूत्रों की माने तो बैठक में राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की है. राहुल को सोनिया और मनमोहन मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह (राहुल) इस्तीफे पर अड़े हैं. राहुल से पूछा जा रहा है कि अगर आप नहीं तो कौन? इस पर राहुल ने चुप्पी साधी हुई है. फिलहाल मंथन जारी है.सत्ता के गलियारों में चर्चा यह भी है कि अगर राहुल गांधी इस्तीफा देने पर अड़े रहते हैं तो कांग्रेस की कमान कौन संभालेगा. कुछ नेताओं का मानना है कि कांग्रेस का वजूद गांधी परिवार से ही है. अगर बागडोर किसी अन्य को दी जाती है तो हो सकता है कि पार्टी बिखर जाए. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि राहुल गांधी तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही इस्तीफा देना चाहते थे.
उन्होंने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के सामने इसकी पेशकश भी की थी. लेकिन सोनिया ने उनसे कहा कि वह जो भी कहना चाहते हैं कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में कहें. इस पर राहुल मान गए. अब सबकी नजरें सीडब्ल्यूसी की बैठक पर टिकी हैं, जिसके बाद ही तस्वीर साफ होगी.कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक चल रही है. सूत्रों की माने तो बैठक में राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की है. राहुल को सोनिया और मनमोहन मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह (राहुल) इस्तीफे पर अड़े हैं. राहुल से पूछा जा रहा है कि अगर आप नहीं तो कौन? इस पर राहुल ने चुप्पी साधी हुई है. फिलहाल मंथन जारी है.