अफगानिस्तान में 6 लाख बच्चे कुपोषण से मौत की कगार पर : यूनिसेफ

संयुक्त राष्ट्र 25 मई (वार्ता) : संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने चेतावनी दी है कि अफगानिस्तान में करीब 6 लाख बच्चे कुपोषण के कारण गंभीर रूप से पीड़ित हैं और यदि उन्हें शीघ्र आवश्यक मदद नहीं पहुंचाई गई तो उन बच्चों की जान भी जा सकती है। यूनिसेफ के प्रवक्ता क्रिस्टोफ बॉउलिरेक ने कहा, ‘युद्ध ग्रस्त देश में मानवों की स्थिति पृथ्वी पर सबसे खराब आपदाओं जैसी स्थितियों में एक है।’ उन्होंने पीड़ित कुपोषित बच्चों की मदद के लिए तत्काल 70 लाख अमरीकी डॉलर की मदद देने की वकालत भी की है। उन्होंने चेतावनी दी कि हिंसा में वृद्धि और पिछले साल के गंभीर सूखे के कारण देश भर में पांच साल से कम उम्र के हजारों बच्चे इस त्रासदी को झेल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘देश में 20 लाख बच्चे गंभीर रूप से कुपोषण से पीड़ित हैं उनमें से 6 लाख बच्चे अत्यंत गंभीर रूप से कुपोषण से पीड़ित हैं। श्री बाउलियरेक ने कहा, ‘गंभीर कुपोषण के उपचार का एकमात्र प्रदाता हम लोग हैं। अगर हमारे पास इस उपचार के लिए पैसे नहीं हैं तो गंभीर रूप से कुपोषितों को यह इलाज नहीं मिलेगा।’