फतेहवीर की मौत के बाद खुले बोरवेल का मामला हाईकोर्ट में पहुंचा 

संगरूर, 12 जून - (धीरज पशोरिया) - जिला संगरूर के गांव भगवानपुरा में बोरवेल में गिरने के कारण दो वर्षीय मासूम फतेहवीर सिंह की हुई मौत के बाद अब राज्य में खुले बोरवेल का मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया है। जिला लुधियाना के समाज सेवीं गुरदीप सिंह की तरफ से वकील फ़रियाद सिंह विर्क द्वारा हाईकोर्ट में एक रिट दायर की गई है, जिसमें कहा गया है कि मासूम की हुई मौत के लिए पंजाब सरकार दोषी है, जिसने साल 2010 में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जारी किये गए दिशा -निर्देशों को नहीं माना। वकील विर्क ने बताया कि रिट पर अगली सुनवाई आने वाली 3 जुलाई को जज अवनीश झिंगल की अदालत में होगी।