सीएम आवास के समक्ष धरना प्रदर्शन में हजारों की संख्या में किसान हुए शामिल 


संगरूर, 15 अक्टूबर - (दमनजीत सिंह) - मुख्यमंत्री भगवंत मान की संगरूर कोठी के समक्ष भारतीय किसान उग्राहां द्वारा आयोजित पक्का मोर्चा आज सातवें दिन में प्रवेश कर गया। आज किसान यूनियन ने मार्च का नाम ललकार रैली रखा और आज अन्य दिनों की तुलना में कहीं अधिक भीड़ देखने को मिल रही है।