प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पी.एम.आई. डी.सी. को नोटिस

जालन्धर, 14 जून (शिव शर्मा): पंजाब में कूड़े की लगातार बढ़ रही समस्या एवं निगमों, कमेटियों द्वारा सही तरीके से संभाल करने में असफल रहने तथा पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नीतियां बनाने वाली पी.एम.आई.डी.सी. को नोटिस जारी कर दिया है जिसमें कम्पनी के सी.ई.ओ. को 18 जून को चेयरमैन के पास सुनवाई हेतु तलब किया है। नोटिस में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नगर निगमों, कमेटियों द्वारा कूड़े को लेकर अपनाई जा रही नीतियों की कड़ी निंदा की है कि अब तक कई वर्षों से बनती नीतियों से इस बड़ी समस्या का कोई हल नहीं निकला है। नोटिस में बोर्ड ने कई कड़ी टिप्पणियां की हैं जिनमें इस बात की जानकारी दी गई है कि निगमों कमेटियों ने अलग-अलग तय समय में कूड़े की संभाल हेतु प्रोजैक्ट लगाने थे और सूखे गीले कूड़े को अलग करके समस्या खत्म करनी थी परन्तु अब समय निकल गया है और यह कार्य पूरा नहीं हुआ है। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इस मामले में नीतियों पर भड़ास निकाली है अब तक इस मामले में तसल्लीबख्श कार्रवाई नहीं की जा सकती है। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को अब इसलिए भी कूड़ा संभालकर मामले को गंभीरता से लेना  पड़ा है क्योंकि इन मामलों में नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल पहले ही काफी कड़े निर्देश दे चुका है। ट्रिब्यूनल में अधिकारियों की कई बार तलबी हो चुकी है। पंजाब में कूड़ा संभाल प्रोजैक्टों हेतु कई वर्षों से नीतियां बनती रही थी परन्तु अभी तक सिरे नहीं चढ़ सकी हैं जिस कारण शहरी क्षेत्रों में लोग कूड़े की भारी समस्या से परेशान हैं।