अमित शाह मैच की तुलना स्ट्राइक से न करें : गफ्फूर

अमृतसर, 18 जून (सुरिंदर कोछड़):  पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसिज पब्लिक रिलेशन (आई.एस.पी. आर.) के डायरैक्टर जनरल आसिफ गफ्फूर ने भारतीय गृह मंत्री अमित शाह को क्रिकेट में भारत से पाकिस्तान की हुई हार की तुलना दोनों देशों की सीमाओं पर  हुए युद्धाें से न करने की अपील की है। वास्तव में गृह मंत्री अमित शाह ने विश्प कप मुकाबले के दौरान पाकिस्तान की भारत से हुई हार को लेकर भारतीय टीम को दिए गए बधाई संदेश में ट्वीट किया था कि टीम इंडिया द्वारा पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक व नतीजा एक समान। मेजर जनरल गफ्फूर ने अमित शाह के बयान पर टिप्पणी करते हुए टवीटर पर अपने निजी खाते के ज़रिये कहा, ‘प्यारे अमित शाह, आपकी टीम ने एक मैच जीता। वह अच्छा खेले, जैसे दो बिल्कुल अलग-अलग वस्तुओं की तुलना नहीं की जा सकती, उसी तरह स्ट्राइक व मैच की तुलना नहीं की जा सकती।’ आसिफ गफ्फूर ने भारत की हवाई स्ट्राइक पर टिप्पणी करते हुए एक और ट्वीट में लिखा है कि भारतीय वायुसेना की स्ट्राइक नाकाम थी। भारतीय सेना के दो जैट निशाना बनाए गए। एक पायलट गिरफ्तार हुआ। पाक वायुसेना ने नौशहरा में जवाबी हमले किए। एल.ओ.सी. के आसपास बड़े स्तर पर लोगों का तथा सुरक्षा चौकियों का नुक्सान हुआ।