सिद्धू तुरंत बिजली विभाग का चार्ज सम्भालें नहीं तो कैप्टन बर्खास्त कर दें : चीमा

चंडीगढ़, 28 जून (एन.एस. परवाना): शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के बाद पंजाब विधानसभा में विरोधी पार्टी (आप) के नेता हरपाल सिंह चीमा ने मांग की है कि यदि कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू नए अलाट किए गए बिजली विभाग का चार्ज तुरंत नहीं सम्भालते तो वह मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर एक तरफ हो जाएं। मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किए चौथा सप्ताह होने वाला है परन्तु बिजली विभाग का अभी तक कोई वारिस नहीं है। चीमा ने कहा कि बिजली टैरिफ बढ़ाने व किसानों को पूरी सप्लाई न करने के कारण हाहाकार मची हुई है। उन्होंने कहा कि या तो इस विभाग का चार्ज मुख्यमंत्री स्वयं या फिर किसी अन्य मंत्री को सम्भाल दें।  इतने बड़े महत्वपूर्ण विभाग को कब तक लावारिस छोड़ा जाएगा? उन्होंने कहा कि चाहे यह मामला सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी से अंदरूनी संबंध रखता है, परन्तु  आपसी रंजिश के कारण पंजाब की जनता को क्यों परेशान किया जा रहा है।