बजट 2019 : अमीरों पर सरचार्ज, सोना और पेट्रोल-डीजल पर बढ़ी एक्साइज ड्यूटी

नई दिल्ली, 05 जुलाई - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से आज लोकसभा में बजट पेश किया गया। इस बजट में अमीरों पर नये सरचार्ज, सोने और पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने से जुड़े मुख्य अंश नीचे दिए गए हैं - 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट
महिलाओं, किसान, ग्रामीण भारत के लिए बड़े ऐलान
3 करोड़ छोटे दुकानदारों को पेंशन देने का ऐलान
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए 70 हजार करोड़ देगी सरकार
100 लाख करोड़ रुपये का निवेश कराने पर सरकार का जोर
टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
45 लाख रुपये तक के घर पर अब ब्याज में 3.5 लाख रुपये की छूट
पांच करोड़ से ज़्यादा करयोग्य आय पर सात फीसदी अतिरिक्त सरचार्ज
दो से पांच करोड़ तक की करयोग्य आय पर तीन फीसदी अतिरिक्त सरचार्ज
PAN कार्ड न होने की स्थिति में आधार कार्ड के ज़रिये भर सकेंगे इनकम टैक्स रिटर्न
बैंक से एक साल में एक करोड़ रुपये से ज़्यादा की निकासी पर 2 फीसदी TDS काटा जाएगा
आयकर रिटर्न में पैन और आधार, दोनों चलेंगे
जिनकी सालाना करयोग्य आय पांच लाख से कम, सिर्फ उन्हें इनकम टैक्स से पूरी तरह छूट
400 करोड़ तक की कंपनी पर कॉरपोरेट टैक्स 25 फीसदी : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
इस साल 1,05,000 करोड़ के विनिवेश का लक्ष्य : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
छह सरकारी बैंक कर्ज़ से बाहर आए : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
पिछले एक साल में कमर्शियल बैंकों का NPA एक लाख करोड़ रुपये घटा : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
17 आइकॉनिक सैलानी जगहों का विकास होगा : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
इस साल चार और दूतावास खोलने की योजना : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
भारतीय पासपोर्ट वाले NRI को मिलेगा आधार कार्ड : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
उजाला योजना के अंतर्गत 35 करोड़ LED बल्ब बांटे : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
स्टार्टअप के लिए दूरदर्शन का चैनल : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण