दुनिया के सबसे महंगे तलाक पर लगी मोहर

सेन फ्रांसिसको, 6 जुलाई (एजैंसी): दुनिया की दिग्गज़ रिटेल कम्पनी ऐमाज़ोन के संस्थापक जैफ बेजोस व उनकी पत्नी मैकेंज़ी बेजोस के तलाक पर अदालत ने मोहर लगा दी है। इस तलाक के बाद बेजोस की पत्नी मैकेंज़ी को 38 अरब डालर मिलेंगे। इन दोनों के तलाक को दुनिया का सबसे महंगा तलाक बताया जा रहा है। बलूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार तलाक के लिए जैफ बेजोस व मैकेंज़ी बेजोस के मध्य हुए समझौते के अनुसार मैकेंज़ी को ऐमाज़ोन डाट काम में 4 प्रतिशत हिस्सेदारी के रूप में 19.7 मिलियन शेयर दिए जाएंगे। इन शेयरों की अनुमानित कीमत 38 अरब डालर है। रिपोर्ट के अनुसार इन शेयरों के मिलने के बाद मैकेंज़ी बलूमबर्ग की सूची में 22वें स्थान पर नज़र आएगी। वाशिंगटन की किंग काऊंटी के एक जज ने दोनों के तलाक पर मोहर लगा दी।