विशेष कोटे के तहत निरोल एन.आर.आई. को ही मिलेगा मैडीकल में दाखिला

चंडीगढ़, 8 जुलाई (सुरजीत सिंह सत्ती): पंजाब में एन.आर.आई. कोटे तहत अब केवल निरोल एन.आर.आई. को ही मैडीकल सीटों पर दाखिला मिल सकेगा। हालांकि पंजाब सरकार ऐसे प्रस्ताव तैयार कर चुकी है तथा एक अधिसूचना भी बाकायदा जारी हो चुकी है परन्तु मोहाली की अशमिता कौर नाम की एक लड़की ने इस अधिसूचना को चुनौती देते हुए पहले की तरह चलती आ रही रिवायत अनुसार दाखिले की मांग की थी। निरोल एन.आर.आई. व उनके बच्चों को ही एन.आर.आई. सीटों पर दाखिला लेने के लिए बनाए प्रस्ताव से पहले रिवायत थी कि एन.आर.आई. सीटों पर किसी एन.आर.आई. के रिश्तेदार को भी कोटे तहत दाखिला मिल सकता था तथा इसलिए महज़ कार्रवाई करनी होती थी, जिसमें एन.आर.आई. बतौर गार्डियन अपना हल्फनामा देकर अपने रिश्तेदार से रिश्ता होने का सबूत दे देता था तथा इससे रिश्तेदार को भी एन.आर.आई. कोटे तहत दाखिला मिल जाता था। इस तरह से मैरिट के हिसाब से कई निरोल एन.आर.आई. दाखिले से वंचित रह जाते थे तथा रिश्तेदार दाखिले ले जाते थे परन्तु निरोल एन.आर.आई. या उनके बच्चों को उनका हक देने के लिए व एन.आर.आई. को पंजाब के सभ्याचार से जोड़ने के उद्देश्य से अब निरोल एन.आर.आई. को ही दाखिले का प्रस्ताव तैयार किया गया था, जिसको हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। सरकार के अतिरिक्त मैडीकल कौंसिल आफ इंडिया ने अपने वकील एम.एस. लौंगिया द्वारा इस याचिका का विरोध किया तथा अंत हाईकोर्ट ने सरकार की संशोधित नीति पर मोहर लगाते हुए याचिका खारिज कर दी तथा अब एन.आर.आई. कोटे तहत केवल निरोल एन.आर.आई. ही दाखिले के योग्य होंगे।