नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने बनाई रणनीति

अमृतसर, 9 जुलाई (गगनदीप शर्मा) : डीजीपी पंजाब श्री दिनकर गुप्ता द्वारा आज अमृतसर में पहुंच कर बार्डर जोन में सरगर्म नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए विचार-चर्चा की गई। इस बैठक में एडीजीपी पंजाब ईश्वर सिंह, एस.टी.एफ चीफ मैडम गुरप्रीत कौर देयो, आई.जी बार्डर रेंज अमृतसर एस.पी.एस परमार, जिला पुलिस प्रमुख (एस.एस.पी) अमृतसर देहाती विक्रमजीत दुग्गल के अलावा बार्डर जोन के पुलिस उच्चाधिकारी मौजूद थे। एस.टी.एफ के चीफ मैडम गुरप्रीत कौर देयो ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में नशा तस्कर काफी सरगर्म है। उनके इरादों को नाकामयाब करने के लिए सख्त रणनीति तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में इन बातों पर विचार-चर्चा की गई है कि नशा तस्करों के नेटवर्क कहां-कहां जुड़े हैं? उन्हें काबू कैसे करना है? उन्होंने बताया कि उनकी यही कोशिश है कि बड़े नशा तस्करों को काबू किया जाए। जेल से हो रही नशा तस्करी को रोकने के लिए जेलों में जैमर लगाए जाने बारे पूछने पर उन्होंने फिर इसी बात पर जोर दिया कि अभी उनका ध्यान नशा सप्लाई करने वाले बड़े मगरमच्छों को पकड़ना है।