‘कल तारण गुरु नानक आया’ रिलीज

अमृतसर, 23 जुलाई (राजेश कुमार) : श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित गुरद्वारा श्री ननकाणा साहिब पाकिस्तान से 1 अगस्त 2019 को शुरू होने वाले अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन की तैयारियों के तहत शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आज नगर कीर्तन का धुनी शबद ‘कल तारण गुरु नानक आया’ रिलीज कर दिया गया है और इसे प्रसिद्ध गायक सुखविंदर सिंह द्वारा गाया गया है। इस धार्मिक शब्द को रिलीज करने की रस्म शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा, प्रमुख नेता दरबारा सिंह गुरू, पी.एस. पसरीचा, मुख्य सचिव डॉ. रूप सिंह, मैंबर स. बलदेव सिंह चूंघा, अजमेर सिंह खेड़ा व अन्यों द्वारा संयुक्त तौर पर निभाई गई।
शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने कहा कि श्री ननकाणा साहिब से सजाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन में यह धुनी शबद लगातार चलाया जाएगा। इस दौरान गायक सुखविंदर सिंह को शिरोमणि कमेटी द्वारा गुरु की बख्शीश सिरोपा, श्री हरिमंदिर साहिब का सुनहरी मॉडल व धार्मिक पुस्तकें देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके गायक सुखविंदर सिंह ने शबद गायन की सेवा के लिए स्वयं को भाग्यशाली बताते हुए कहा कि बेशक उनको अपनी गायकी के सफर दौरान अनेक मान-सम्मान प्राप्त हुए परंतु यह सम्मान उनके  लिए सबसे बड़ा सम्मान है। उन्होंने अपनी यादें सांझा करते हुए कहा कि महज 9 वर्ष की आयु में यही शबद उन्होंने गुरद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हाल श्री अमृतसर के ऐतिहासिक अस्थान से गाया था। उन्होंने कहा कि भाई गुरदास जी के इस पावन शब्द को गायन करके उनको मानसिक सुकून व आनंद मिला है।