मीनाक्षी लेखी ने लोकसभा में कहा, 'निकाह निकाह न रहा, मजाक बन गया


नई दिल्ली 25 जुलाई -तीन तलाक बिल को कई बार संसद से पारित कराने में असफल रहने के बाद केंद्र सरकार ने एक बार फिर इसे लोकसभा में पेश किया है। गुरुवार बिल पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी लोकसभा में ट्रिपल तलाक को लेकर अपना पक्ष रख रही थीं और इस दौरान उनकी एक टिप्पणी पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया जतानी चाही तो दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। मीनाक्षी लेखी ने लोकसभा में कहा, 'निकाह निकाह न रहा, मजाक बन गया। तलाक, तलाक, तलाक और तलाक हो गया। कुछ करने की जरूरत नहीं। आपने कहा और खत्म। एक बेबस औरत बच्चों के साथ घर के बाहर। एक औरत क्या सिर्फ बीवी होती है, उसके कोई मां-बाप नहीं हैं। उसका क्या कोई परिवार नहीं है।