ब्रिटेन में गैर-कानूनी कर्मचारियों को रखने वाले स्टोर मालिक का लाइसैंस खतरे में

लंदन, 21 अगस्त (मनप्रीत बधनी कलां) : यू. के. में गैर-कानूनी तरीके से रहने वाले लोगों को काम देने वाले लोगों पर रोजाना छापेमारी होती रहती है। इसी तरह 13 जून को डडली की  नार्थफील्ड रोड में स्थित डरबी इंड स्टोर में काम कर रहे एक गैर-कानूनी भारतीय को इमीग्रेशन अधिकारियों द्वारा छापेमारी दौरान पकड़ा था। जिसके बाद कौंसिल पब्लिक प्रोटैक्शन मैनेजर द्वारा उक्त कारोबार का लाइसैंस रद्द करने के लिए पत्र दिया था, जिसका 27 अगस्त को फैसला सुनाया जाएगा। जब की वैस्ट मिडलैड की पुलिस व इमीग्रेशन द्वारा डर्बी और इसके साथ वाली दुकान द फरेअर चिप शाप में भी छापेमारी की गई, जिसमें एक गैर-कानूनी कर्मचारी को पकड़ा गया। अधिकारियों द्वारा की जांच में पता चला की पकड़े गए दोनों व्यक्ति भारतीय है जिनकी उम्र 37 व 35 वर्ष है, दोनों व्यक्तियों का यू.के में रहने के लिए वीज़ा शायद खत्म हो चुका था। इसके साथ ही गैर-कानूनी कर्मी रखने को आरोप में 20 हज़ार पौंड का जुमार्नो का सामना कर रहे हैं।