असला लाइसैंस पर तीन की बजाय एक हथियार रखने बारे प्रस्ताव पर पुनर्विचार की मांग

चंडीगढ़, 29 नवम्बर (अ.स.): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने केन्द्र सरकार को संवेदनशील राज्य व इसके गड़बड़ वाले इतिहास को मद्देनज़र रखते हुए पंजाब में असला लाइसैंस पर अवैध तौर पर तीन हथियार रखने की गिनती घटाकर एक न किए जाने की अपील की है। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख कर आम्ज़र् एक्ट 1959 में शोध करने संबंधी केन्द्रीय गृह मंत्रालय के प्रस्ताव की जांच करने के लिए कहा है क्योंकि जो इससे हथियारों की गिनती तीन से घट कर एक रह जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कुछ राज्य एक लाइसैंस पर रखे जा सकने वाले हथियारों की गिनती घटाने के इच्छुक हैं तो इन राज्यों को इसकी इजाज़त दी जा सकती है परन्तु इससे शेष राज्यों प्रति कोई पक्षपात न किया जाए। अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में करतारपुर गलियारा खोलने मौके प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे दौरान उनके साथ निजी तौर पर यह मुद्दा उठाया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार प्रस्तावित शोधों में बहुत सी शोधों से सहमत है परन्तु एक लाइसैंस पर हथियारों की गिनती तीन से घटाकर एक करने संबंधी राज्य की शंकाएं हैं। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह का यह भी मानना है कि एक लाइसैंस पर हथियारों की गिनती तीन से घटाकर एक करने की रोक से अपराध को काबू करने में बहुत सहायता नहीं मिल सकती। उन्होंने कहा कि इसके उल्ट बड़ी संख्या में लोगों को अपने हथियार समर्पण करने की असुविधा होगी व किसान भाईचारा भी फसलों की रक्षा के लिए हथियारों के सहारे से वंचित हो जाएगा।