सीजफायर उल्लंघन से निपटना हमें आता है: जरनल रावत

चेन्नई, 23 सितम्बर (वार्ता) : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान ने बालाकोट आतंकी शिविर को हाल ही में फिर से चालू कर दिया है और सीमा पार से करीब 500 आतंकी देश में घुसने की फिराक में है। अधिकारी प्रशिक्षण एकादमी में संवाददाताओं से बातचीत में जनरल रावत ने कहा कि बालाकोट को पाकिस्तान ने हाल ही में फिर सक्रिय कर दिया है, इससे पता चलता है कि बालाकोट पर प्रभाव पड़ा था। इसे नष्ट कर दिया गया था। जनरल रावत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि भारतीय सेनाएं सीमा पर मुस्तैद डटी हुई है और वे बालाकोट से आगे भी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि कम से कम 500 आतंकवादी पाक के कब्ज़े वाले कश्मीर से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। उन्होंने कहा कि इन आतंकवादियों की तादाद वक्त के साथ बदलती रही है। जनरल रावत ने कहा कि सेना ने नियंत्रण रेखा पर सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है। भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब देने में सक्षम है। जनरल रावत ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को हमारे देश में भेजने के लिए लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। हमें पता है कि संघर्ष विराम से किस तरह निपटना है। हमारी सेना को पता है कि किस तरह से कार्रवाई करनी है। हम सतर्क हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया जाए। यह पूछे जाने पर कि क्या भारत बालाकोट जैसी कार्रवाई दोहरा सकता है? इस पर उन्होंने कहा कि दोहराना क्यों है। उससे आगे क्यों नहीं। उन्हें इसका अनुमान लगाने दीजिए। कश्मीर के ताज़ा हालात को लेकर उन्होंने कहा कि कश्मीर में हालात शांतिपूर्ण हैं तथा प्रतिबंध को धीरे-धीरे कम किया जा रहा है। आतंकवादियों और उनके संचालकों के बीच की बातचीत का पता लगाया जा रहा है।