रामपुर के एसपी और डीएम का तुरंत हो तबादला - रामगोपाल यादव

नई दिल्ली, 24 सितम्बर - समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि चुनाव आयोग से मैंने रामपुर के डीएम और एसपी के तत्काल स्थानांतरण की मांग की है। जिस तरह से आजम खान, उनके परिवार, सहयोगियों और दोस्तों के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं, ऐसा भारत में पहले कभी नहीं हुआ था, वीरप्पन और अन्य डकैत के मामले में भी नहीं हुआ। साथ ही रामगोपाल यादव ने कहा कि आजम खान पर अबतक 86 मामले दर्ज किए गए हैं। पहले कभी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था, वह तब अपराधी नहीं थे, अब वे हैं। अगर ये दोनों (रामपुर डीएम और एसपी) जारी रहे तो निष्पक्ष चुनाव नहीं होंगे, हमारे समर्थकों को वोट डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी।