मैसी को मिला ‘फीफा ऑफ द ईयर’अवार्ड

रोम, 24 सितम्बर (वार्ता): अर्जेंटीना के स्टार फुटबालर लियोनल मैसी और अमेरिका को महिला फुटबाल विश्वकप का खिताब दिलाने वाली मेगन रैपीनोए को फीफा की तरफ से वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरूष और महिला फुटबालर के पुरस्कार से नवाज़ा गया है। बार्सिलोना स्ट्राइकर ने लीवरपूल को चैंपियंस लीग का खिताब दिलाने वाले विर्जिल वान दिजिक को पछाड़कर यह अवार्ड अपने नाम किया है, जिन्हें गत माह यूएफा प्लेयर अवार्ड से नवाज़ा गया था। जुवेंटस फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो को भी इस पुरस्कार की श्रेणी में शामिल किया गया था। वह सम्मान समारोह में शामिल नहीं हुये। 32 वर्षीय मैसी और 28 वर्ष के वान हालांकि इस वर्ष प्रतिष्ठित बैलन डी ओर अवार्ड की होड़ में सबसे आगे चल रहे हैं जिसकी घोषणा 2 दिसम्बर को की जाएगी। अमेरिकी महिला फुटबालर रैपीलोए ने हमवतन विश्वकप विजेता टीम की खिलाड़ी एलेक्स मोर्गन और इंग्लैंड की लुसी ब्रांज़ को हराकर यह सम्मान अपने नाम किया। वहीं अमेरिकी टीम के कोच जिल एलिस को सर्वश्रेष्ठ महिला कोच अवार्ड दिया गया। 34 साल की रैपीनोए को महिला विश्वकप में सर्वाधिक गोल करने के लिये गोल्डन बूट और विश्वकप की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिये गोल्डन बॉल से भी नवाज़ा गया था। अर्जेंटीना के खिलाड़ी को उनके 36 गोलों के लिये यूरोपियन गोल्डन शू से भी नवाज़ा गया है। उन्होंने बार्सिलोना को ला लीगा खिताब जीतने और कोपा अमेरिका 2019 में अर्जेंटीना को कांस्य पदक जीतने में अपना अहम योगदान दिया है।