सुरक्षा के मुद्दों पर पंजाब सरकार अलर्ट - परनीत कौर

लहरागागा, 28 सितंबर - (सूरज भान गोयल) - राज्य में पाकिस्तान से ड्रोन के द्वारा आ रहे हथियारों संबंधी लॉ एंड आर्डर की स्थिति के बारे में बात करते हुए सांसद  और पूर्व विदेश मंत्री महारानी परनीत कौर ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। पंजाब में सुरक्षा के बारे में उन्होंने कहा कि हम सुरक्षा के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेंगे, पुलिस बल और पंजाब सरकार सतर्क है। यह बात उन्होंने भारतीय खाद्य निगम के पूर्व निदेशक बाबू बिरज लाल गर्ग के आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की राजनीति में खामोशी और हाईकमान द्वारा हरियाणा चुनाव में स्टार प्रचारक नियुक्त करने संबंधी सवाल के जवाब में कहा कि इसको लेकर हाईकमान ने निर्णय लेना होता है। इस बात का जवाब वे ही दे सकते हैं। महारानी परनीत कौर ने कहा कि पंजाब कांग्रेस राज्य के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और लोगों से किए गए वादे पूरे किए जा रहे है। इस अवसर पर हनी सेखों, बीबी भट्ठल के मीडिया सलाहकार सनमीक सिंह हेनरी, एडवोकेट वीरेंद्र गोयल, गुरचरण सिंह मिठू जवाहरवाला, सोमनाथ सिंगला, संजीव कुमार हनी, इंस्पेक्टर जतिंदर गर्ग, जसविंदर रिम्पी, रामपाल भूटाल वाले समेत कांग्रेसी वर्कर मौजूद थे।