मुंबई की आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई, लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन

मुंबई, 05 अक्तूबर - मुम्बई की आरे कॉलोनी में बीती रात पेड़ों की कटाई के विरुद्ध काफी विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला। हालांकि आज सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को हटा दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद बीती रात तक कई पेड़ों को काट दिया गया। बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने आरे कॉलोनी को वन क्षेत्र घोषित करने और वहां पेड़ों की कटाई संबंधी बीएमसी के एक फैसले को रद्द करने को लेकर  दायरयाचिका को खारिज कर दिया था। बीएमसी ने हरित क्षेत्र में मेट्रो कार शेड बनाने के लिए करीब 2700 पेड़ों को काटने की मंजूरी दी थी।