पीएम शेख हसीना ने सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह से की मुलाकात

नई दिल्ली, 6 अक्तूबर (वार्ता) : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने यहां बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया। हसीना से मिले प्रतिनिधिमंडल में सोनिया गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी की पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा शामिल थे। इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। हसीना से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, शेख हसीना से मुलाकात हुई, जिनसे दोबारा मिलने की काफी समय से इच्छा थी। गहरे निजी नुकसान एवं बुरे वक्त से उबरने की उनकी ताकत और बहादुरी एवं दृढ़ता से अपने विचारों के लिए उनका संघर्ष हमेशा से मेरे लिए एक प्रेरणा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुक्ति संग्राम की 50वीं वर्षगांठ पर बांग्लादेश की यात्रा करने की वहां की प्रधानमंत्री 
शेख हसीना के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया तथा वह बांग्लादेश जाएंगी।