भवकिरन कौर ढेसी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हरजोत सिंह दियो ज़मानत पर रिहा

एबटसफोर्ड, 18 अक्तूबर (गुरदीप सिंह ग्रेवाल): लगभग सवा दो वर्ष पहले सरी में हत्या की गई 19 वर्षीय पंजाबण युवती भवकिरन कौर ढेसी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 21 वर्षीय हरजोत सिंह दियो को अदालत ने ज़मानत पर रिहा कर दिया है। ब्रिटिश कोलम्बिया परोसक्यूशन सर्विस के प्रवक्ता डैन मैकलागन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि न्यूवैस्टमनिस्टर सुप्रीम कोर्ट की जज लॉरा ग्रो ने हरजोत सिंह दियो को साढ़े 7 लाख डालर की ज़मानत पर 50,000 डालर बांड भरवाकर रिहा कर दिया गया है परंतु उस पर शर्त रखी गई है कि वह अपने घर में ही नज़रबंद रहेगा। उल्लेखनीय है कि 2 अगस्त 2017 को भवकिरन कौर ढेसी दक्षिणी सरी के 188 ब्लाक पर 24 एवेन्यू नज़दीक एसयूवी से मृत अवस्था में मिली थी। मरने से कुछ दिन पहले उसने अपनी एक किडनी डलवाई थी।  पुलिस ने हरजोत सिंह दियो को दूसरे दर्जे के कत्ल के आरोप में इसी वर्ष मई माह वैन्कूवर के हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था जोकि न्यायिक हिरासत में था। पुलिस का कहना था कि हरजोत सिंह दियो पर भवकिरन कौर ढेसी के बीच प्रेम संबंध थे। कोर्ट की अगली सुनवाई 13 नवम्बर को होगी।