भीमा कोरेगांव केस: आरोपी प्रोफेसर शोमा सेन को सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ दी ज़मानत

नई दिल्ली, 5 अप्रैल- सुप्रीम कोर्ट ने भीमा कोरेगांव मामले में आरोपी प्रोफेसर शोमा सेन को ज़मानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तें लगाईं, जिनमें यह भी शामिल है कि वह महाराष्ट्र नहीं छोड़ेंगी, अपना पासपोर्ट सरेंडर करेंगी। वह एनआईए अधिकारियों को अपने आवास और फोन नंबर के बारे में जानकारी देगी और दिए गए फोन नंबर को हमेशा सक्रिय रखेगी आदि बातें जारी की गई हैं। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर उनके द्वारा शर्तों का उल्लंघन किया जाता है तो उनकी ज़मानत रद्द करने की कार्यवाही फिर से शुरू की जा सकती है।