हरियाणा व महाराष्ट्र में मतगणना आज


चंडीगढ़/मुम्बई, 23 अक्तूबर (राम सिंह बराड़, एजेंसी ) : हरियाणा विधानसभा के चुनाव परिणाम प्रदेश की कई राजनीतिक दलों के साथ-साथ राज्य के कई दिग्गज नेताओं का भविष्य भी तय करेंगे। विधानसभा चुनाव में जीत का दावा यूं तो सभी राजनैतिक दल और उम्मीदवार कर रहे हैं लेकिन, जिस तरह के विरोधाभासी एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं उससे वोट करने वाले मतदाता से लेकर उम्मीदवार और उनकी पार्टियां भी अंदर तक कन्फ्यूज हो रही हैं। गुड़गांव के बादशाहपुर खंड़ में एक अतिरिक्त केन्द्र बनाया गया है जिनमें बड़ी संख्या में मतदान केन्द्र थे। हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी इंदर जीत ने बुधवार को बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि सोमवार को हुए मतदान के लिए इस्तेमाल की गई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) और वीवीपैट मशीनों को 59 विभिन्न स्थानों पर बनाये गये 90 ‘स्ट्रांगरूम’ में रखा गया है। उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के कर्मी 24 घंटे स्ट्रांगरूम की निगरानी कर रहे है। इस बार 105 महिलाओं सहित 1,169 उम्मीदवार मैदान में है। यह चुनाव परिणाम हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, इनैलो नेता अभय चौटाला, जजपा नेता दुष्यंत चौटाला, कुलदीप बिश्नोई, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के अलावा खेल जगत के नामी खिलाड़ी और चुनाव लड़ने वाले हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह, पहलवान योगेश्वर दत्त और बबीता फौगाट समेत अनेक नामी लोगों और नेताओं का भविष्य आज घोषित होने वाला चुनाव परिणाम तय करेगा। सबसे बड़ा सवाल सत्तारूढ़ बीजेपी को लेकर हो रहा है जो हालिया लोकसभा चुनाव में 90 में से 79 सीटों पर बढ़त लेने के बाद इस बार मिशन 75 प्लस का नारा लेकर चुनावी मैदान में उतरी थी। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव और सतारा लोकसभा उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक्जिट पोल में भाजपा-शिवसेना गठबंधन के आसानी से सत्ता हासिल करने की संभावना प्रकट की गई है। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतगणना ड्यूटी के लिए करीब 25,000 कर्मियों की तैनाती की गई है। पुलिस ने मतगणना शांतिपूर्वक कराने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए राज्य के 269 स्थानों पर मतगणना होगी।