सरकारी स्कूलों में 21 नवम्बर को मनाया जाएगा ‘ज्ञान उत्सव’

संगरूर, 25 अक्तूबर (सत्यम्): गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव को समर्पित ‘ज्ञान उत्सव’ 21 नवम्बर को प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मनाया जाएगा। 21 नवम्बर को मनाए जा रहे इस ज्ञान उत्सव में राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 6वीं से 12वीं कक्षा तक के विभिन्न शैक्षणिक मुकाबलों में भाग लेंगे। विभाग द्वारा राज्य के समूह जिला शिक्षा अधिकारी तथा स्कूल प्रमुखों को जारी पत्र में कहा गया है कि इन मुकाबलों में प्रत्येक छात्र का भाग लेना बहुत जरूरी होगा। स्कूल स्तर पर करवाए जाने वाले कक्षावार मुकाबलों में हर कक्षा में पहले तीन स्थानों पर आने वाले छात्रों को ईनाम दिए जाएंगे। ज्ञान उत्सव मुकाबलों में पंजाबी, साईंस, आम ज्ञान, गणित तथा विज्ञान, अंग्रेजी, सामाजिक शिक्षा के मुकाबले करवाए जाएंगे। इन मुकाबलों के अलावा छात्रों के सामाजिक कुरीतियों जैसे भु्रण हत्या, दहेज प्रथा, नशे आदि के लेख मुकाबले भी करवाए जाएंगे। कंप्रीहैनसिव अचीवमैंट टैस्ट जिसमें 40 बहु चुनिंदा प्रश्न प्रोजैक्ट उडान तथा 80 प्रश्न विभिन्न विषयों पर आधारित होंगे। इस स्कूल स्तरीय टैस्ट में कक्षा वाईज़ प्रथम आने वाले छात्र जिला स्तरीय परीक्षा में भाग लेंगे।  यह परीक्षा 28 नवम्बर को विभिन्न ब्लाक स्तरीय परीक्षा केन्द्रों में करवाई जाएगी इसके अलावा शैक्षणिक मुकाबलों का स्तर केवल स्कूल ही होगा। इसके बाद राज्य स्तरीय मुकाबले 3 दिसम्बर को करवाए जाएंगे।