ब्राज़ील जाने के लिए भारतीयों को नहीं लेना होगा वीज़ा

साओ पाउलो/ बीजिंग, 25 अक्तूबर (भाषा) : भारत के लोगों के लिए को आने वाले समय में ब्राजील में प्रवेश के लिए वीज़ा की जरूरत नहीं होगी। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने घोषणा की है कि भारत और चीन के पर्यटकों को अब ब्राजील में प्रवेश के लिए वीज़ा की जरूरत नहीं होगी।  ब्राजील के अखबार फोल्हा डे एस पाउलो की खबर के अनुसार राष्ट्रपति ने कहा है कि शुरुआत में इसके लिए दूसरे पक्ष की ओर से छूट की शर्त नहीं होगी। ब्राजली सरकार अमेरिका, आस्ट्रेलिया, जापान और कनाडा के नागरिकों को लघु अवधि की पर्यटन और व्यापार यात्राओं के लिए वीजा की छूट दे रही है। उन्होंने कहा कि अब इस सूची में अगला देश भारत होगा। चीन की आबादी 1.39 अरब और भारत की 1.3 अरब है।