पाक जाने वाले श्रद्धालुओं को 24 घंटे पहले मिलेगा वीज़ा

अमृतसर, 16 नवम्बर (सुरिन्द्र कोछड़) : प्रथम पातशाही गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान गुरुधामों की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को पाकिस्तान के लिए रवाना होने से केवल 24 घंटे पूर्व वीज़ा लगे पासपोर्ट मिल सकेंगे। इसको लेकर यात्रा पर जाने वाली संगत में भारी रोष पाया जा रहा है और यात्रियों में दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायुक्त द्वारा कम से कम 3-4 दिन पहले वीज़ा जारी करने की मांग की गई है ताकि वह यात्रा पर जाने के लिए तनावमुक्त होकर तैयारी कर सकें। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और संगत के सहयोग से 23 नवम्बर को भारी श्रद्धा और उत्साह से प्रथम पातशाही गुरुनानकदेव जी का प्रकाश पर्व गुरुद्वारा जन्मस्थान श्री ननकाना साहिब में बनाया जा रहा है, जिसमें शिरकत करने के लिए भारतीय यात्रियों का जत्था विशेष रेलगाड़ी द्वारा 21 नवम्बर को अटारी रेलवे स्टेशन से रवाना होगा और इसके मद्देनज़र पाक विदेश मंत्रालय द्वारा भारतीय सिख श्रद्धालुओं के लिए 10 दिनों का वीज़ा जारी किया जा रहा है। वर्णनीय है कि पाक उच्चायुक्त द्वारा 19 नवम्बर को सब भारतीय यात्रियों के लिए एक साथ वीज़े जारी किए जाने के उपरांत अलग-अलग जत्थों के नेताओं द्वारा 20 नवम्बर को दिल्ली से अपने-अपने इलाकों में पहुंचने पर संगत को वीज़ा न लगने संबंधी जानकारी या वीजा लगे पासपोर्ट दिए जाएंगे, जिस कारण शहरों से अगली सुबह सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करके अटारी पहुंचने में संगत को भारी परेशानियों का सामना पड़ेगा। यात्रा पर जाने वाले जत्थों के नेताओं ने पाक उच्चायुक्त द्वारा यह भी मांग की गई है कि यात्रियों को रेल के साथ-साथ सड़क रास्ते बाघा सीमा द्वारा पाकिस्तान जाने के लिए मंजूरी दी जाए ताकि वह गुरुपूर्व में शिरकत करने के उपरांत सुविधा अनुसार वापिस आ सके।  दूसरी ओर पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान बिशन सिंह ने बताया कि श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व मौके देश-विदेश से बड़ी संख्या में संगत हाज़िरी भरेगी, जिसके लिए प्रबंध कमेटी द्वारा कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं।