ISRO कार्टोसैट-3 और अमेरिका के 13 वाणिज्यिक नैनो उपग्रह, 25 नवंबर को लॉन्च करेगा


बेंगलुरु, 19 नवंबर . भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन  25 नवंबर को पृथ्वी की तस्वीरें लेने वाले उपग्रह कार्टोसैट-3  और अमेरिका के 13 वाणिज्यिक नैनो उपग्रह को लॉन्च करेगा. इसरो ने बताया कि उपग्रहों का प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-सी47 के जरिए किया जाएगा. प्रक्षेपण 25 नवंबर 2019 को भारतीय समयानुसार 9 बजकर 28 मिनट पर किया जाएगा.