मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर की जनता से धोखा किया : येचुरी

चंडीगढ़, 20 नवम्बर (एन.एस. परवाना): सी.पी.आई. (एम) के महासचिव कामरेड सीता राम येचुरी ने एक प्रैस कान्फ्रैंस को सम्बोधित करते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के दो टोटे कर वहां की जनता से बड़ा धक्का किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह फैसला लेने से पहले न तो स्थानीय लोगों व न ही दूसरी राजनीतिक पार्टियों को विश्वास में लेकर उनके विचार जानने चाहे। उन्होंने कहा कि संविधान की धारा 370 व 35ए को तोड़ कर जम्मू-कश्मीर को दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांट कर यहां के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया गया है। कामरेड येचुरी ने विचार व्यक्त किया कि सरकार ने पिछले 100 दिनों में किसी भी प्रमुख राजनीतिक पार्टी के नेता को जम्मू-कश्मीर में दाखिल होने की इजाज़त नहीं दी जबकि विदेशी सांसदों को यहां का दौरा करवाया गया। कामरेड येचुरी ने कहा कि इस दौरान जम्मू-कश्मीर में 12 हज़ार करोड़ रुपए का व्यापार प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि सेबों के कारोबारियों का कहना है कि अकेले उनका 10 हज़ार करोड़ रुपए का व्यापार प्रभावित हुआ है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कामरेड येचुरी ने कहा कि पश्चिमी बंगाल में भाजपा व तृणमूल कांग्रेस को हराने की समर्था रखने वाली एक समान विचारधारा वाली पार्टियों से गठबंधन होगा।