सिटी सैंटर घोटाला : कैप्टन सहित नामज़द दोषियों को अदालत ने आज पेश होने के दिए आदेश

लुधियाना, 26 नवम्बर (परमिन्द्र सिंह आहूजा): बहुचर्चित बहुकरोड़ी सिटी सैंटर घोटाले में विजीलैंस ब्यूरो द्वारा नामज़द किए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सहित अन्य दोषियों को अदालत द्वारा 27 नवम्बर बुधवार को अदालत में पेश होने के आदेश जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार विजीलैंस ब्यूरो द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सहित 32 कथित दोषियों को इस मामले में नामज़द किया था परन्तु कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की सरकार बनने के उपरांत विजीलैंस द्वारा अदालत में इस केस को रद्द करने संबंधी दर्खास्त दी थी। विजीलैंस अधिकारियों का कहना था कि सिटी सैंटर को लेकर कोई घपलेबाज़ी नहीं हुई है, बल्कि राजनीतिक रंजिश के कारण यह मामला दर्ज करवाया गया था। विजीलैंस द्वारा केस रद्द करने संबंधी दायर की गई कलोज़र रिपोर्ट के विरुद्ध लोक इन्साफ पार्टी के प्रमुख व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस, गवाह सुनील कुमार डे, विजीलैंस ब्यूरो के सेवानिवृत्त एस.एस.पी. कंवरजीत सिंह संधू व पंजाब पुलिस के पूर्व सुमेध सिंह सैनी द्वारा इस दर्खास्त का विरोध करते हुए अदालत को बेनती की थी कि विजीलैंस का मामला रद्द करने वाली दर्खास्त को खारिज किया जाए तथा कैप्टन व अन्य दोषियों के विरुद्ध केस की कार्रवाई जारी रखी जाए। कानूनी विशेषज्ञों अनुसार इस मामले में बुधवार को अदालत द्वारा फैसला सुनाया जा सकता है। वर्णनीय है कि पिछले 12 वर्षों से यह मामला लुधियाना की सैशन अदालत में विचाराधीन है।