हिन्द महासागर में घुसा संदिग्ध चीनी जहाज, भारतीय नौसेना ने खदेड़ा


नई दिल्ली.03 दिसंबर  भारतीय जल क्षेत्र में चीन का एक संदिग्ध जहाज घुसने के बाद नौसेना  ने उसे खदेड़ दिया. यह जानकारी नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि भारत किसी भी खतरे को नाकाम करने में सक्षम है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत, हिन्द महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती मौजूदगी पर लगातार ध्यान दे रहा है. 4 दिसंबर को नौसेना दिवस समारोह से पहले सिंह ने कहा- 'चीन ने साल 2008 से हिन्द महासागर में उपस्थिति बढ़ाई है. हमारी उन पर नजर है.' उन्होंने कहा, 'शी यान 1 नाम के एक जहाज को नौसेना ने उस वक्त खदेड़ दिया जब वह बिना अनुमति के भारतीय क्षेत्र में था.'