फिनलैंड की सना मरीन 34 की उम्र में दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनी

हेलसिंकी, 9 दिसम्बर (एजैंसी) : फिनलैंड की परिवहन मंत्री और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता सना मरीन (34) को प्रधानमंत्री चुना गया है। वे मंगलवार को शपथ ले सकती हैं। मरीन दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री होंगी। मंगलवार को उनकी ही पार्टी के एंटी रिने ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। रिने यहां एक महीने से जारी डाक हड़ताल से निपटने में नाकाम रहे थे। इसकी वजह से उन्होंने एक सहयोगी पार्टी का विश्वास खो दिया था। मरीन 27 की उम्र में मेयर बनी थीं। दुनिया में दूसरे सबसे युवा प्रधानमंत्री यूक्त्रेन के ओलेक्सी होन्चेरुक हैं। उनकी उम्र 35 साल है।  मरीन ने कहा- मैंने कभी अपनी उम्र और जेंडर के बारे में नहीं सोचा। मैं कुछ कारणों से राजनीति में आई।