फिनलैंड में पीएम सना मारिन की पार्टी को मिली हार


नई दिल्ली, 3 अप्रैल - फिनलैंड की सेंट्रल-दक्षिणपंथी राष्ट्रीय गठबंधन पार्टी ने 94.2% मतों के साथ जीत का दावा किया है। राष्ट्रीय गठबंधन ने मौजूदा पीएम सना मारिन के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ सोशल डेमोक्रेट्स को हराया है। जीत के बाद राष्ट्रीय गठबंधन पार्टी के नेता पेटेरी ओरपो ने कहा कि हमें विशाल जनादेश मिला है। करीबी टक्कर वाले चुनाव में सना मारिन के दल सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ने भी हार स्वीकार कर ली है। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।