मराठी फिल्मों के लिए तहसीलों में बनेंगे सिनेमाघर

कोल्हापुर, 14 दिसम्बर (वार्ता) : अखिल भारतीय मराठी चित्रपट महामंडल (आल  इंडिया मराठी फिल्म इंडस्ट्री (एआईएमएफआई) ने राज्य के प्रत्येक तहसीलों  में मराठी फिल्मों के प्रदर्शन के लिए सिनेमाघरों का निर्माण किये जाने की  घोषणा की है। एआईएमएफआई के अध्यक्ष मेघराज राजे भोंसले ने  शनिवार को यहां संस्था की 50वीं वार्षिक आमसभा में यह घोषणा की। उन्होंने  कहा,‘‘हमने उन लघु मराठी फिल्मों की रिलीज के लिए प्रत्येक तहसीलों में  एक-एक सिनेमाघर बनाने का निर्णय लिया है, जो वितरकों के अभाव में  प्रदर्शित नहीं हो पाती है।’’ श्री राजे भोंसले ने बताया कि राज्य परिवहन निगम प्रत्येक तहसीलों में  अपनी डिपो की जमीन का 3000 वर्ग फुट हिस्सा सिनेमाघर बनाने के लिए देने  संबंधी एआईएमएफआई का प्रस्ताव पहले ही मंजूरी दे चुकी है।