बॉक्सिंग डे पर खरीद-फरोख्त करने वालों की लगी लम्बी लाइनें

लंदन, 26 दिसम्बर (मनप्रीत सिंह बधनी कलां): क्रिसमस से दूसरे दिन बॉक्सिंग डे मौके लगी सेलें हमेशा लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही हैं तथा लोग रात 12 बजे से ही बड़े-बड़े शापिंग सैंटरों के सामने लाइनें बनाकर खड़े हो जाते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार इस बार एक दिन में यू.के. भर में 4 बिलियन पौंड की सेल होने का अनुमान है जिसमें से 1.14 बिलियन पौंड केवल आनलाइन से बिक्री होगी। बार्कले के अनुसार 10 में से 4 बालिग एक दिन में 186 पौंड खर्च करेंगे तो कुल सेल 8.7 बिलियन तक हो सकती है। ठंड व बारिश होने के बावजूद लंदन, मानचैस्टर, ब्रर्मिंघम, लिवरपूल सहित यू.के. के विभिन्न शहरों में बड़े-बड़े स्टोरों द्वारा कम की कीमतों का लाभ लेने के लिए लोग प्रात: से पहुंचे।