मुशर्रफ ने फांसी के खिलाफ चुनौती याचिका की दायर 

लाहौर/ अमृतसर, 27 दिसम्बर (वार्ता/ कोछड़) : पाकिस्तान के पूर्व सैन्य प्रशासक परवेज मुशर्रफ ने देशद्रोह के मामले में उन्हें सुनाई गई फांसी की सज़ा को चुनौती देते हुए लाहौर उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है। इस्लामाबाद की एक विशेष अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ को तीन नवम्बर 2007 को संविधान निलंबित करने के मामले में देशद्रोह का दोषी मानते हुए 17 दिसम्बर को फांसी की सज़ा सुनाई थी। मुशर्रफ की तरफ से फांसी की सज़ा के खिलाफ 86 पृष्ठ की याचिका उनके वकील अज़हर सिद्धिकी ने दायर की है जिसमें संघीय सरकार और अन्य को वादी बनाया गया है। पूर्व सैन्य प्रशासक की चुनौती याचिका पर न्यायाधीश मजाहिर अली अकबर नक्वी की अध्यक्षता वाली पूर्ण पीठ अगले वर्ष 9 जनवरी को सुनवाई करेगी। याचिका में कहा गया है कि मुशर्रफ के खिलाफ दिए गए फैसले में कई अनियमिताएं और विरोधाभासी बयान हैं।