कैनबरा में सिखों को बिना हैलमेट साइकिल चलाने की मिली इजाज़त

सिडनी, 22 जनवरी (हरकीरत सिंह संधर): आस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सरकार द्वारा सिख व मुस्लिम भाईचारे की महिलाआें को बिना हैलमेट  साइकिल चलाने की इजाजत दे दी है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसीटी सड़क मंत्री शेन रैटनब्री ने कहा कि नए कानून सिखोें के लिए विशेष महत्वपूर्ण हैं। दस्तार पर भी हैलमेट पहनना बेहद मुश्किल हो जाता है। गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया की अन्य कई स्टेटों में भी साइकिल बिना हैलमेट व नियमित गाड़ी चलाने का नियम है। न्यू साऊथ वेल्ज़ एक ऐसी स्टेट है जहां बिना हैलमेट साइकिल चलाने पर 344 डालर जुर्माना है चाहे वह किसी भी धर्म से संबंध रखता हो।