ओएसडी की गिरफ्तारी पर बोले मनीष सिसोदिया - सख्त से सख्त सजा दें

नई दिल्ली, 07 फरवरी - दिल्ली सरकार के एक विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तारी पर राजनीति शुरू हो चुकी है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस अधिकारी की गिरफ्तारी को जायज ठहराते सख्त कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुझे पता लगा है कि सीबीआई ने एक जीएसटी इन्स्पेक्टर को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह अधिकारी मेरे ऑफिस में बतौर ओएसडी भी तैनात था। उन्होंने कहा कि सीबीआई को उसे तुरंत सख्त से सख्त सजा दिलानी चाहिए। ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने खुद पिछले 5 साल में पकड़वाए हैं।