हथौड़ी में छिपाकर दुबई से लाया गया सोना बरामद, तस्कर गिरफ्तार 

इंदौर (मध्यप्रदेश), 20 फरवरी (भाषा) : मूल्यवान धातु की अंतर्राष्ट्रीय तस्करी के शातिर तरीके का खुलासा करते हुए यहां एअर इंडिया की दुबई-इंदौर उड़ान से उतरे यात्री के कब्जे से 696 ग्राम सोना बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्कर सोने की इस खेप को हथौड़ी में छिपाकर लाया था जिसकी कीमत स्थानीय सर्राफा बाजार में करीब 30 लाख रुपये आंकी जा रही है। सीमा शुल्क विभाग के संयुक्त आयुक्त देवेश गुप्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि एअर इंडिया की दुबई-इंदौर उड़ान (एआई 904) मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात यहां देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची थी। विमान से उतरने वाले 36 वर्षीय यात्री के सामान की जांच में हथौड़ी दिखी, तो हवाई अड्डे पर तैनात अफसरों को संदेह हुआ था।’