डी.एस.पी. सेखों द्वारा बी.बी. आशु पर धमकी देने के मामले में जारी नोटिस पर जवाब के लिए सरकार ने मांगा समय

चंडीगढ़, 25 फरवरी (सुरजीत सिंह सत्ती): लुधियाना में लगभग 15 हज़ार करोड़ रुपए की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ों की जांच करने वाले डी.एस.पी. बलविन्द्र सिंह सेखों द्वारा खाद्य व आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु पर धमकियां देने का आरोप लगाते दो विभिन्न याचिकाओं पर पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा जारी नोटिस पर सरकार ने मंगलवार को जवाब दाखिल करने के लिए समय मांग लिया है। अब इस मामले की सुनवाई 13 मई को होगी। सेखों ने याचिकाओं में जान व माल की स्वतंत्रता के साथ सेवा में बहाली की मांग की है। एडवोकेट आर.एस. बैंस द्वारा दाखिल याचिकाओं में सेखों ने कहा कि वह आर.के. बिलडर विरुद्ध जांच कर रहे थे व आशु ने जांच अपने पक्ष में करने के लिए दबाव बनाया व ऐसा न करने की हालत में बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी। कहा कि अपने निजी फोन से आशु ने धमकियां दीं।