शरीफ की ज़मानत नहीं बढ़ाएगी पंजाब सरकार


लाहौर/अमृतसर, 25 फरवरी (भाषा, सुरेन्द्र कोछड़) : ंदन में इलाज करा रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की जमानत अवधि नहीं बढ़ाई जाएगी। उन्हें इलाज के लिए ज़मानत प्रदान की गई थी। ज़मानत अवधि नहीं बढ़ाने का फैसला पंजाब सरकार ने मंगलवार को लिया। यह जानकारी मीडिया की खबरों में दी गई। पंजाब के कानून मंत्री राजा बशारत ने कहा कि पंजाब कैबिनेट ने निर्णय किया है कि 70 वर्षीय शरीफ की ज़मानत बढ़ाने के लिए कोई विधिक, नैतिक या कोई चिकित्सकीय आधार नहीं है। 23 दिसम्बर को शरीफ ने लाहौर उच्च न्यायालय द्वारा प्रदान किये गए विदेश प्रवास की अवधि समाप्त होने पर उसे बढ़ाने की मांग की थी। इसके बाद पंजाब सरकार ने इस पर निर्णय करने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया और निर्णय करने के लिए ताज़ा चिकित्सकीय रिपोर्ट मांगी थी। बशारत ने प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्री डा. यास्मीन राशिद सहित पंजाब कैबिनेट के अन्य सदस्यों के साथ आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि समिति ने निर्णय किया है कि नवाज शरीफ की ज़मानत और नहीं बढ़ाई जा सकती।