पुलिस की नरमी ने सड़कों पर बढ़ाया यातायात 

लुधियाना, 30 मार्च (किशन बाली): शहर में पिछले 8 दिनों से कर्फ्यू लगा होने के बावजूद लोग घरों से भारी संख्या में निकल रहें हैं। पुलिस की नरमी के चलते ये लोग विभिन्न बहाने बनाते दिखाई दिए। इसके इलावा शहर में कई इलाकों में दुकानदारों के पास सरकार द्वारा जारी किया कर्फ्यू पास ना होने पर भी दुकानें खोलकर सामान बेचा जा रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा कर्फ्यू के दौरान पिछले दो दिनों से लोगों से बहुत नरमी दिखाई जा रही है, जिसकी वजह से शहर की सड़कों पर यातायात काफी बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है। जानकारी मुताबिक बीते दिन कर्फ्यू के दौरान राज्य के विभिन्न शहरों से पुलिस द्वारा लोगों से की जा रही मारपीट के कई मामले सामने आए थे, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। जिसका मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सख्त नोटिस लेते हुए पंजाब पुलिस को लोगों से नरमी से पेश आने की हिदायत दी थी। जिस पर पुलिस द्वारा कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर घूम रहे लोगों को कुछ नही कहा जा रहा, जिस कारण शहर में सड़कों पर यातायात लगातार बढ़ रहा है। लोग पुलिस की परवाह किए बिना कोई काम ना होने पर भी घरों से निकल कर शहर की गेड़ियां लगा रहें हैं। इसके इलावा गली मोहल्लों में भी लोगों की भीड़ बढ़ी हुई दिखी और दुकानों पर लोग खरीदारी करते हुए अब आम नजर आ रहें हैं।