पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में होगी विभिन्न राजनीतिक नेताओं की बहस
लुधियाना, 12 अक्तूबर- मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा एस.वाई.एल. सहित पंजाब के विभिन्न मुद्दों पर बहस के लिए पंजाब के विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया था, जो टैगोर थिएटर में होनी थी, लेकिन अब यह बहस पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में होगी। आपको बता दें कि टैगोर थिएटर के डायरेक्टर ने यह कहकर थिएटर में बहस करने से मना कर दिया था कि यहां राजनीतिक बहस नहीं हो सकती। इस संबंध में सरकार की ओर से यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम को बुक कर लिया गया है।