खैर तस्करों के हौसले बुलंद, वन विभाग की टीम पर की गाड़ी चढ़ाने की कोशिश

यमुनानगर, 27 जनवरी (कुलदीप सैनी)- यमुनानगर में खैर की अवैध तस्करी कर रहे तस्करों के हौसले इतने बुलंद नजर आए कि उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों की जान लेने की कोशिश कर डाली। फतेहगढ़ के जंगल में खैर के ताजा पेड़ों की कटाई की सूचना पर छछरौली रेंज के अधिकारी बलजीत सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने कोट बसावा सिंह के पास नाका लगाया।  इस दौरान खैर से लदी एक पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने वन विभाग की टीम पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की। कर्मचारी किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे। बाद में चालक को मौके पर पकड़ लिया गया, जबकि उसके तीन साथी फरार हो गए। पिकअप की तलाशी में खैर की लकड़ी के साथ एक तेजधार गंडासी भी बरामद की गई।  रेंज अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए चालक की पहचान विकास के रूप में हुई है। चार आरोपियों के खिलाफ छछरौली थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोपी चालक का मेडिकल कराकर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

#खैर तस्करों के हौसले बुलंद
# वन विभाग की टीम पर की गाड़ी चढ़ाने की कोशिश