लोक कलाकार गफरुद्दीन मेवाती को पद्म पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित
अलवर (राजस्थान), 25 जनवरी - लोक कलाकार गफरुद्दीन मेवाती को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई। मेरे जीवन का जो संघर्ष था, उसका आज परिणाम मुझे मिला है। मैंने गांव-गांव जाकर अपने पिता के साथ इस कला को सीखा और उसे आगे बढ़ाया, मेरी आठवीं पीढ़ी इस परंपरा को आगे बढ़ा रही है।
#लोक कलाकार गफरुद्दीन मेवाती को पद्म पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

